Friday, 4 December 2009

येही हमारा किसान...


बैलों का जोड़ा लेकर,
चल पड़ा खेत पर.
भूका प्यासा रहता,
कहलाता अन्नदाता.
येही हमारा किसान,
हैं सबसे महान.

सचिन तुम हो महान.....


सचिन तुम हो महान.
रन बनाए दनादन.  
अपना बल्ला  घुमाया.  
दुनिया को चकाया.
लग गया अब पोस्टर.
निकला हमारा ब्लास्टर.