Thursday, 10 May 2012

हमें भी "स्कूल" जाना हैं.



नयें सपने नया रंग लेकर जीना हैं ...
जिंदगी जीने का अमृत  पीना हैं ...
चलो अब हमें भी "स्कूल" जाना हैं..
पढ़ लिख कर कुछ बनना हैं... 
अपनी मंजिल की तलाश के लिए...
कुछ कर नया कर दिखाना हैं..
चलो अब हमें भी "स्कूल" जाना हैं...