Wednesday, 16 November 2011

पानी के रंग...


पानी रे पानी तेरा यह नया रंग
रौशनी से सजा हैं यह तेरा अंग
पानी में उतरे हैं रंग बिरंगी तारें
जैसे ले आयें जन्नत के रंग सारे
नज़ारा देख, रह जाते हैं सब दंग 
पानी रे पानी तेरा यह नया रंग