Saturday, 13 April 2013

सूरज निकला ....


सुनहरी किरणों का फैला कर ज़ाल  
सूरज निकला लेकर अपनी चाल 
पहाड़ों के पीछे से  उप्पर चढ़कर 
सूरज की किरणें पेड़ों को चीरकर 
जमीं पर बिछाकर एक सुनहरी शाल   
सूरज निकला लेकर अपनी चाल 

Saturday, 16 March 2013

'ट्रैफिक जाम'

जब आयी एक सुनहरी शाम
लेकर एक बड़ा 'ट्रैफिक जाम'
जल्दी घरको हैं अब जाना
दुआ करें, सडक बड़ी बनाना
जहाँ आना और जाना हो आम
जब  आयी एक सुनहरी शाम
लेकर एक बड़ा 'ट्रैफिक जाम '