हे राम तुम फिर आना....
-
*हे राम तुम फिर आना, *
*अत्याचार से भरे इस ,*
*सीता को बचाना, *
*जानकी को बचाना। *
*हे राम तुम फिर आना, *
*जो भाई का स्वरुप, *
*विचारों का लक्षमण...
4 years ago
मेरा यह ब्लॉग तस्वीरोंसे भरा होगा, जो तस्वीरें मैंने खींची हैं.....जो बोलेगी
2 comments:
आप अच्छे फोटोग्राफर के साथ-साथ अच्छे कवि भी हॆं.वाकई! आपकी तस्वीरें बोलती हॆं.
आप अच्छे फोटोग्राफर के साथ-साथ अच्छे कवि भी हॆं.वाकई! आपकी तस्वीरें बोलती हॆं.
Post a Comment